उज्जैन में Unlock का आज दूसरा दिन

By AV NEWS

व्यापारी बोले-लेफ्ट-राइट का नियम नहीं है राइट रिटेलर को माल खरीदने में आ रही परेशानी, डिस्ट्रीब्यूटर नहीं कर पा रहे आपूर्ति

व्यापारियों में चालानी कार्रवाई का भय, बाजार खुलने का समय कम कर दिन बढ़ा देने की मांग

उज्जैन। लेफ्ट-राइट नियम लागू हुए दो दिन भी नहीं बीते और व्यापारियों के सामने अब नयी समस्या खड़ी हो गई। लेफ्ट-राइट के नियम पर व्यापारियों ने कहा की रिटेलर को उज्जैन के ही डिस्ट्रीब्यूटर, सी एन्ड एफ या होलसेलर से सामान खरीद कर व्यापर करना है उसके लिए अब यह मुसीबत है की जिस दिन रिटेलर की दूकान का टर्न है उस दिन जहां से सामान खरीद कर लाना है उसका टर्न नहीं। ऐसे में कई दुकानदारों ने दुकाने तो खोल लीं लेकिन ग्राहकों को माल उपलब्ध नहीं करवा पा रहे। ऐसे सभी रिटेलर्स ने प्रशासन से अपील की है की बाजार खुलने का समय सीमित कर दें लेकिन सभी को रोज खोलने की अनुमति दे जिससे की व्यापर की इस व्यवहारिक समस्याओं से निजात पाया जा सके।

बाजार में भीड़ नहीं कोरोना भी नियंत्रण में… बाजार में भीड़ नहीं है कोरोना भी नियंत्रण में है। हम नियमों का पालन करते हुए अगर जिला प्रशासन पूरा बाजार खुलवाने की स्वीकृति देता है तो यह उज्जैन के व्यापार जगत के लिए ऑक्सीजन का काम करेगा। -अनिल खंडेलवाल,लखेरवाड़ी व्यापारी

दो व्यापारियों ने बताई किराना और एफएमसीजी की प्रैक्टिकल प्रॉब्लम

एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर राहुल धमानी ने कहा की बाजार खुलने का समय तो अधिक है पर फिर भी काम नहीं हो रहा। प्रैक्टिकल प्रॉब्लम यह है की एफएमसीजी के डिस्ट्रीब्यूटर्स का काम शत प्रतिशत डिलेवरी सिस्टम पर आधारित है। लड़के मार्केट में सामान का आर्डर लेने या सप्लाई करने जाते हैं तो एक साथ सभी दूकान कवर करते हैं। अब लेफ्ट राइट के कारण आधा मार्केट ही कवर कर पा रहे हैं। और जिस डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान के साथ रिटेलर की दुकान खुलने का टर्न नहीं है वहां तो हम जब तक यह गाइड लाइन लागू है तब तक सामन नहीं भेज सकते। 50 दिन से व्यवसाय वैसे भी ठप जैसा था, बाज़ार में डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर के बीच के रुपयों का लेन देन भी नहीं हो पा रहा। प्रशासन बाजार खुलने का समय सीमित कर दे लेकिन मार्केट एक साथ खोल दे तो बेहतर होगा।

फव्वारा चौक व्यापारी एसोसिएशन के संजय अग्रवाल ने बताया की पिछले लॉकडाउन में दोनों तरफ की किराना दुकानें खोली गई थी। शहर से 70 गांव लगते हैं और यहां से दूर तक माल की सप्लाई होती है। कोई व्यापारी शक्कर का काम करता है कोई दाल का। ऐसे एक-एक प्रॉडक्स्ट में डील करने वाले व्यापारी भी बड़ी संख्या में है। गांव का कोई ग्राहक जब माल खरीदी करने आता है तो एक साथ सारी दुकानों से माल ले जाता है। अब लेफ्ट राइट के नियम से एक व्यापारी को अनेक बार बाजार में खरीदी करने आना पड़ेगा जिससे बाजार में भीड़ भी बढ़ सकती है और जो असुविधा होगी वो अलग। हमारी एसोसिएशन ने बैठक करके प्रशासन को प्रस्ताव दिया था की दोनों तरफ की दुकानें ही खोली जाए, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने अभी किसी भी तरह की रियायत देने से इंकार कर दिया।

व्यापारी एसोसिएशन के लिए लगाएं वैक्सिनेशन कैम्प…

वैक्सीनेशन के लिए हम जिला कलेक्टर से अनुरोध करते हैं कि वे व्यापारी एसोसिएशन के लिए विशेष सुविधा प्रदान करें और एसोसिएशन के लिए विशेष कैंप लगाकर 18 प्लस एवं 45 प्लस के लोगों के लिए दुकान में काम कर है वर्करों के लिए कैंप लगवा कर वैक्सीनेशन करवाने की सुविधा प्रदान करें। व्यापारी एसोसिएशन इसमें सहयोग करने को तैयार है। इससे हम सब अधिकतम लोगों को वैक्सीन लगाने में सफल होंगे। मेरा समस्त व्यापारी भाइयों से अनुरोध है कि वह दुकानों पर मास्क लगाकर रहे और बगैर मास्क लगाएं हुए ग्राहक को भी सामान विक्रय ना करें। -विजय अग्रवाल अध्यक्ष नईपेठ, व्यापारी एसोसिएशन

बाजार पूरा खुलना चाहिए एक ओर की दुकानें खोलने से असुविधा हो रही है कल भी कई स्थानों पर विवाद हुए दूसरी ओर की पट्टी जो बंद रहती है उसके व्यापारी भी परेशान हैं।-कन्हैयालाल घटिया, पूर्व अध्यक्ष व्यापारी संघ

अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्केट में भी यही दिक्कत खड़ी हो रही है। क्राइसिस मैनेजमेंट समिति इस निर्णय पर पुनर्विचार करें और बाजार पूरी तरह खुलवाने के आदेश दें। -राजकुमार जटिया, शू मार्केट

यहां मार्केट पूरी तरह खोला जाना ही उचित होगा क्योंकि दो माह से बंद पड़े मार्केट में ग्राहकी भी बेहद कमजोर है यह भीड़ भरा क्षेत्र है। छोटे व्यवसायी हैं अत: शासन पूरा मार्केट खोलने की अनुमति प्रदान करें।-कैलाश चौधरी, छत्री चौक व्यापारी एसोसिएशन

बाजार खोलने के निर्णय का हम स्वागत करते हैं परंतु बाजार पूरी तरह खोलने में ही भीड़ कम होगी वैसे भी बाजार में ग्राहकी का अभाव है सीजन समाप्त हो चुके हैं तथा जिला प्रशासन पूरा बाजार खोलने की अनुमति दें।-सुनील कासलीवाल सचिव नई पेठ व्यापारी एसोसिएशन

अनलॉक का पहला दिन…चेहरे खिले, सफाई और पुराना हिसाब मिलाया

उज्जैन। शहर कल से कोरोना गाइड लाइन्स के साथ अनलॉक हो गया है। जिसका शहर के सभी व्यापारियों को भी लंबे समय से इंतजार था। ऐसे में अनलॉक के पहले दिन किस व्यापारी ने क्या किया, उनका व्यापार कैसा रहा, इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अक्षरविश्व ने अलग-अलग व्यापार से जुड़े कुछ लोगों से चर्चा की। किसी ने कहा की पहला दिन तो साफ़ सफाई और माल जमाने में निकल गया तो किसी ने कहा की हमने पहले आखरी दिन का हिसाब मिलाया।

काफी अच्छा लग रहा है कि शहर में अनलॉक हो गया है। लेकिन हमारा फिक्स ग्राहक जिस दिन बाजार खरीदी करने आया और हमारी दूकान का उस दिन टर्न ना हो तो वह दूसरी दूकान से माल खरीदेगा। इस सिस्टम ने कॉम्पीटीशन को बढ़ा दिया है। – लखन तेजवानी, भव्य होम डेकोरेशन

आज मेरी दुकान खुलने का दिन था, व्यापार अच्छा रहा क्योंकि हमारी फील्ड की अन्य दुकानें बंद थी। प्रशासन के लेफ्ट-राइट निर्णय की व्यवस्था ठीक नहीं है, इसने लेबर की परेशानी को भी बढ़ा दिया हैं। -दिपेश लुल्ला, एन के टायर्स

आज अनलॉक के पहले दिन ग्राहकी अच्छी रही। प्रशासन को अनलॉक के नियम में बदलाव करना चाहिए, जिससे ग्राहकों को भी फायदा होगा। – प्रेम चावला, सांई हार्डवेयर

अनलॉक का पहला दिन व्यापार के लिए ठीक रहा, ग्राहक मास्क और सोशलडिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। बाज़ार में अधिक भीड़ भी नहीं थी इसलिए लेफ्ट राइट के निर्णय में शिथिलता लाना चाहिए। – सुरेश चावला, शिवम प्लायवुड

Share This Article