उज्जैन : रंगदारी में युवक की हत्या, संघर्ष में तीन घायल

11 के खिलाफ केस, 1 हिरासत में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। गांव में रंगदारी करने और तेज चलने के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष में तलवार, धारिये, फर्से और लट्ठ से दूसरे पर हमला कर एक युवक की हत्या कर दी और तीन लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने 11 लोगों पर केस दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि नागदा के समीप राजगढ़ गांव में रंगदारी करने और तेज चलने के विवाद में इंदरसिंह पिता देवसिंह गुर्जर का देवीसिंह पिता नाहर सिंह, सुरेश पिता नाहर, उदयसिंह, दारासिंह, बाबू पिता रामसिंह, रामसिंह पिता निर्भय, जोरावर सिंह, सभी निवासी राजगढ़ व बाबू, मांगू गुर्जर निवासी रतलाम, अमरसिंह सहित अन्य से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान उक्त आरोपियों ने इंदर सिंह सहित उसके पिता देवसिंह, शंकर सिंह, बच्चन सिंह पर तलवार, धारिये, फर्से व लट्ठ से हमला बोल दिया। मारपीट में इंदरसिंह की मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बच्चन सिंह पिता भेरूलाल गुर्जर 27 वर्ष निवासी ग्राम राजगढ़ थाना नागदा की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया।









