उज्जैन : वर्षीतप आराधना की अनुमोदना

अरिहंत सोशल ग्रुप ने पूर्व अध्यक्ष अजीत पगारिया द्वारा किये जा रहे वर्षीतप आराधना की अनुमोदना की गई, जिसके तहत समस्त सदस्यों द्वारा उन्हें अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
संयोजक राजेंद्र चेलावत द्वारा गत वर्ष में अजीत पगारिया द्वारा किए गए सेवा कार्य और ग्रुप के प्रति समर्पण का उल्लेख कर सराहना की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुनवंत शाह ने ग्रुप को संबोधित करते हुए पगारिया द्वारा आरंभ किये गए सेवा कर्यो को निरंतर रखने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम का संचालन सुगनचंद जैन ने किया। वहीं आभार ग्रुप सचिव दिनेश सोलंकी ने माना। यह जानकारी संस्था सचिव आशीष नांदेचा ने दी। इस अवसर पर सभी ग्रुप सदस्य भी
मौजूद रहे।