उज्जैन : शपथ समारोह में सेवा का संकल्प

उज्जैन। दिगंबर जैन महिला परिषद अवंती के संकल्प शपथ समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें शपथ अधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष सरला सांवरिया ने अध्यक्ष मधु कोठारी, सचिव चंदा भिलाला एवं कोषाध्यक्ष रश्मि कासलीवाल के साथ विभिन्न प्रकोष्ठ एवं अन्य समितियों व पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। संकल्प शपथ विधि समारोह का शुभारंभ संगीता जैन के साथ महिला परिषद अवंती के पूर्व 16 अध्यक्षों द्वारा झंडा वंदन कर किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे। इस आयोजन में दिगंबर जैन समाज की 350 महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर चंदा गंगवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष लक्की पुरस्कार से भी महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 10 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। प्रांतीय सचिव हेमलता अजमेरा इंदौर भी उपस्थित थी। संचालन नीता धवन, ज्योति जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन चंदा भिलाला द्वारा किया गया।