उज्जैन। कोरोना काल में किसी भी दुकान को खोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। परन्तु कुछ व्यापारी अभी भी किसी न किसी बहाने से दुकान खोल लेते हैं। इस पर प्रशासन को सख्ती करनी पड़ रही है। ऐसा ही मामला फ्रीगंज के कमला नेहरू मार्ग पर सामने आया है। यहां कपड़े की दुकान कृष्णा एटूजेड को खोलने वाले नारायण राघवानी के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की गई।
तहसीलदार अभिषेक शर्मा ने बताया कि फ्रीगंज में कपड़े की दुकान खोलकर बैठे व्यापारी के खिलाफ कोरोना नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है। उसका कहना है कि वह रोज दुकान पर आता है और साफ-सफाई करके चला जाता है। जबकि कलेक्टर ने आदेश जारी कर रखे हैं कि अभी कोई भी दुकान नहीं खोलेगा। कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई है।