उज्जैन : सबसे सस्ता फल तरबूज 5 रुपये किलो और महंगा सेंवफल 300 पIर

मंडी में मौसमी फलों की बहार : आम बदाम 35 से 45 रुपये किलो होलसेल में बिक रहा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। कोरोनाकाल में डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिये मौसमी फलों का भरपूर सेवन करने की सलाह लोगों को दी जा रही है तो चिमनगंज थोक फल मंडी में इन दिनों कम से कम रेट में मौसमी फलों की बहार आई है जिस कारण होलसेल में तरबूज 5 रूपये किलो पर आ गया है और सबसे महंगा सेंवफल 300 रुपये किलो पर पहुंच गया है।
फल विक्रेताओं ने बताया कि इस गर्मी के सीजन में आम की अच्छी आवक बनी हुई है इसके अलावा मौसमी फलों में तरबूज, खरबूज, शकरबट्टी की भी भरपूर आवक है जिस कारण इन फलों के भाव होलसेल में कम बने हुए हैं। कोरोनाकाल में नारियल पानी की डिमांड अधिक है लेकिन नारियल के होलसेल में रेट स्थिर बने हुए हैं। फल व्यापारी मोहम्मद परवेज ने बताया कि रमजान माह में फलों की डिमांड भी अच्छी बनी हुई है, लेकिन आवक लगातार होने से फलों के रेट नहीं बढ़े हैं।
यह हैं फलों के होलसेल रेट
- तरबूज 5 से 10 रु. किलो
- आम 35 से 40 रु. किलो
- अनार 50 से 100 रु. किलो
- शकर बट्टी 10 से 15 रु. किलो
- आम लाल पट्टा 40 से 50 रु. किलो
- आम तोतापरी 30 से 40 रु. किलो
- सेंवफल २०० से २५० रु. किलो
- केले 10 से 15 रु. किलो
- नारियल हरा ४५ से 5० रु. नग