उज्जैन : सूखा राशन बांटकर मनाएंगे परशुराम जयंती

By AV NEWS

उज्जैन। भगवान विष्णुजी के छठे अवतार ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान श्रीपरशुराम का जन्मोत्सव ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा सेवा कार्य के रूप में मनाया जाएगा।

कोरोना कफ्र्यू की अवधि 1 माह से अधिक हो गई है, ऐसे में समाज के ऐसे जरूरतमंद परिवार जो कमजोर आय वर्ग श्रेणी से आते हैं, जिन्हें अब राशन से संबंधित जरूरत होने लगी है। ऐसे जरुरतमंद ब्राह्मण वर्ग तक समाज की युवा टीम ने राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है। आज प्रथम चरण में आराध्यदेव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर 200 राशन किट जिसमें 5 किलो आटा, चाँवल, दाल, शकर, तेल, बिस्किट, नमक आदि से युक्त है, वितरित किया जाएगा। समाज की युवा टीम द्वारा 9 अप्रेल से लगातार एक विशेष मुहिम चलाकर सेवा के 12 प्रकल्प संचालित किये जायेंगे। पिछले लॉक डाउन से मौजूदा समय तक समाज के सैकड़ो परिवारों को संस्था की तरफ से मदद मिल चुकी है।

Share This Article