उज्जैन:40 साल बाद जिला ग्रंथालय को मिलेगा अपना भवन

By AV NEWS

60लाखों की लागत से दो मंजिला बनेगा, पाठकों को मिली सौगात

उज्जैन। जिला शिक्षा विभाग द्वारा किराये के भवन में पिछले 40 वर्षों से जिला ग्रंथालय संचालित किया जा रहा था। दशहरा मैदान पर जमीन आवंटित कराते हुए ग्रंथालय निर्माण के लिये 30 लाख रुपये मिले है। वर्ष 1980 से शासकीय जिला ग्रंथालय लंगर पेट्रोल पंप के पीछे गिरधर कुंज में संचालित हो रहा है। गिरधर कुंज प्रायवेट बिल्डिंग है जिसका वर्तमान में मासिक किराया 4 हजार रुपये प्रतिमाह शिक्षा विभाग द्वारा वहन किया जाता है।

इस ग्रंथालय में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, पाठ्यक्रम, स्कूल शिक्षा, वकालत, मीडिया से जुड़ी करीब 30 हजार पुस्तकों का कलेक्शन है। शासन द्वारा दशहरा मैदान पर 3600 स्क़्वेयर फीट की जमीन के साथ निर्माण के लिये 30 लाख रुपये स्वीकृत किये गये। साथ ही विधायक निधि से 30 लाख रुपयों की घोषणा भी की गई। अब कुल 60 लाख रुपये की लागत से जिला ग्रंथालय के दो मंजिला भव्य भवन का निर्माण होगा, जिसमें पाठकों की सुविधा और हजारों पुस्तकों को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने की व्यवस्था होगी।

Share This Article