उज्जैन:6 साल पहले मकान बनाने का ठेका दिया, अब तक काम पूरा नहीं

सुबह मजदूर लेकर मालिक पहुंचा तो ठेकेदार ने सरिये से पीट दिया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। तिरूपतिधाम में स्थित प्लाट पर मकान बनाने के लिये अब्दालपुरा निवासी व्यक्ति ने ठेकेदार को ठेका दिया, लेकिन ठेकेदार ने आज तक मकान नहीं बनाया। सुबह वह मजदूर लेकर निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा तो ठेकेदार ने सरिये से पीटकर उसे घायल कर दिया जिसकी शिकायत चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि पुष्पेन्द्र पिता दिलीप जैन (37 वर्ष) निवासी अब्दालपुरा का तिरूपतिधाम एमआर-5 पर प्लॉट था। उस पर मकान निर्माण करवाने के लिये पुष्पेन्द्र जैन ने ठेकेदार गोरधन विश्वकर्मा और जयनारायण विश्वकर्मा को दो लाख दस हजार रुपये में वर्ष 2015 में ठेका दिया था।

वर्ष 2017 में ठेकेदार ने आधा काम किया और फिर बंद कर दिया। कुछ दिनों पहले ठेकेदार बाकि काम के बदले 22 हजार रुपये लेकर चला गया। पुष्पेन्द्र ठेकेदार से रुपये वापस मांगने गया तो उसने कहा कि काम पूरा कर देता हूं मजदूरों को ले आओ। पुष्पेन्द्र सुबह मजदूरों को लेकर निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा तो गोर्धन और जयनारायण ने मिलकर पुष्पेन्द्र पर सरिये से हमला कर उसे घायल कर दिया जिसकी शिकायत लेकर वह चिमनगंज थाने पहुंचा।

Related Articles