उदयपुर घटना का विरोध, पुतला फूंका, श्रद्धांजलि दी

By AV NEWS

उज्जैन। राजस्थान के उदयपुर में हुई जघन्य हत्या के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने आतंकवाद के रूप में दो जिहादियों का पुतला दहन कर घटना की निंदा की। बजरंग दल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी पुतला फूंका।

बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की उस वक्त गर्दन काट का जघन्य हत्या कर दी। पुतला दहन के दौरान अशोक, महेश तिवारी, मनीष रावल, महेश कुमावत आदि मौजूद थे।

ब्राह्मण समाजन ने की निंदा
अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा व भत्र्सना की। अध्यक्ष महेश पुजारी ने कहा कि भारत सरकार ऐसे तालिबानी मानसिकता वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे और नुपुर शर्मा को सुरक्षा प्रदान करें।

Share This Article