Advertisement

एक महिला के जहर खाने की खबर सुन दूसरी ने भी खाया, दोनों की मौत

रक्षाबंधन से पहले दो परिवारों में छाया मातम…

एक महिला के जहर खाने की खबर सुन दूसरी ने भी खाया, दोनों की मौत

उज्जैन।कई बार पड़ोस में रहते हुए रिश्ता परिवार जैसा ही हो जाता है। दो महिलाओं का परिवार लंबे समय तक साथ में रहा। इसके बाद वे अलग-अलग रहने चले गए। शनिवार को एक ने जहर खाया और इस बात की खबर दूसरी को लगी तो उसने भी वैसा ही किया। दोनों की मौत हो गई। राखी पर्व से पूर्व दोनों ही परिवारों में मातम छा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कानीपुरा रोड की रहने वाली लक्ष्मी पति भूपेंद्र राजपूत 26 साल का पति बिजली का काम करता है। कल उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे परिजन फ्रीगंज के निजी अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच महाकाल वाणिज्य केंद्र निवासी ममता पति मुकेश नागर 42 साल ने भी जहर खा लिया। कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों को एक ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Advertisement

भाई-बहन का था रिश्ता… शुभम और लक्ष्मी के बीच

लक्ष्मी के पति भूपेंद्र ने बताया कि हमारा और ममता का परिवार पहले इंदिरानगर में रहता था। लंबे समय तक साथ रहे। इसके बाद हमारा परिवार कानीपुरा रोड और ममता का परिवार नानाखेड़ा चला गया। ममता के पुत्र शुभम को लक्ष्मी राखी बांधती थी। दोनों का रिश्ता भाई-बहन का रहा। शुभम नागदा में प्रायवेट कंपनी में मैनेजर हैं। लक्ष्मी ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। इससे परिवार भी हैरान है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Advertisement

Related Articles