एमआर ने लगाई फांसी, पुलिस ने मोबाइल जब्त किया

By AV NEWS

उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते कस्तूरीबाग कालोनी में रहने वाले एमआर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चिमनगंज पुलिस ने शव का पीएम कराया और जांच शुरू की। जयदीप मेहता पिता मधुसुदन 27 वर्ष निवासी कस्तूरीबाग पंचक्रोशी बायपास घर में अकेला था।

उसने छत के वेंटीलेशन में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शाम 6 बजे पिता घर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था।

जाली तोडकर घर में प्रवेश किया तो देखा जयदीप फंदे पर लटका था जिसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि जयदीप के पिता सांची दुग्ध संघ में काम करते हैं।

मां व काका समाज के अन्नकूट कार्यक्रम में गये थे। उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है। चिमनगंज टीआई जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि मृतक का मोबाइल जब्त किया है। घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामला संभवत: प्रेम प्रसंग का हो सकता है। मोबाइल की डिटेल से इसका पता चलेगा।

गोपालपुरा ब्रिज के नीचे मिली ड्रायवर की लाश

माधव नगर पुलिस ने गोपालपुरा ब्रिज के नीचे से ड्रायवर की लाश बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि सुबह गोपालपुरा ब्रिज के नीचे अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ जिसमें प्रकाश दाहिमा पिता सेवाराम 40 वर्ष निवासी शंकरगढ़ देवास का पता लिखा था।

उसी आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पीएम के लिये अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि प्रकाश दाहिमा ड्रायवर था। उसके तीन बच्चे हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें 5 लाख रुपये के कर्ज की बात लिखी है।

Share This Article