ज्योतिष -शास्त्र के अनुसार, हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई बातें ऐसी होती हैं, जिनका अगर ध्यान रखा जाए तो घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। इन नियमों का पालन करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होती है। कई बार जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिनका प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति पर देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसी चीजें हैं, जो कभी किसी को हाथ में नहीं देनी चाहिए। इसकी वजह से आपकी बरकत में रूकावट आ सकती है। आइए जानते है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किन चीजों को जो कभी किसी को हाथ में नहीं देनी चाहिए।
हथेली पर न दें नमक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी किसी को नमक दें टओ प्लेट या कटोरी में दें, किसी के हाथ पर नमक नहीं देना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में सीधे नमक देने पर झगड़ा होता है।
मिर्च हाथ में न दें
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो, कभी भी किसी व्यक्ति के हाथ में मिर्च नहीं देनी चाहिए। हाथ में मिर्च देने से लड़ाई झगड़ा होता है।
रोटी हाथ में न दें
रोटी हमेशा प्लेट में ही रखें। हाथ में रोटी देने से घर की बरकत चली जाती है। किसी की थाली में रोटी परोसें तो भी रोटी हाथ में लेकर न जाएं, बल्कि रोटी को प्लेट में रखें फिर उसे किसी की थाली में परोसें।
रुमाल हाथ में न दें
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति को रुमाल उपहार में नहीं देना चाहिए और इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को हाथ में रुमाल न दें, बल्कि कहीं रख दें। हाथ में रुमाल देना धन हानि कराता है।
सरसों हाथ में न दें
ज्योतिष बताते है कि दूसरे की हथेली में सरसों देने से भी बचें। इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि किसी दूसरे के हाथ में सरसों देने से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है और धन-संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पानी हाथ में न दें
वता दें, जब भी कोई आपसे पानी मांगे तो पानी का ग्लास उसके हाथ में नहीं दें। आप पानी को या तो किसी टेबल पर रख दें या फिर किसी बर्तन में रख दें। हाथ में पानी देने से आपको धन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी गलती न करें।