कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष का स्वागत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति भोपाल के अध्यक्ष रमेशचंद शर्मा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद प्रथम बार उज्जैन आगमन पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सर्किट हाउस देवास रोड पर स्वागत किया। कार्यभारित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री दिलीप चौहान ने बताया कि आउटसोर्सेस कर्मचारी एवं स्थाईकर्मी महासंघ, भारतीय मजदूर संघ, मप्र राज्य कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ सहित विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनोखेलाल शर्मा जिला अध्यक्ष मनोहर गिरी, राजीव सिंह सेंगर, विष्णु पांचाल, राजेंद्र तिवारी, राजेंद्र वेद, आउटसोर्स महासंघ से गौरव शर्मा, शुभम राठोर, गोविंद सिंह गिल, हिमांशु वर्मा, दीपेश कुर्रा, जितेंद्र वाल्मीकि, कमल, सहित विभिन्न सैकड़ों कर्मचारी संगठन उपस्थित रहे।