उज्जैन। कल सोमवार को कार्तिक-अगहन मास की आखिरी सवारी शाही स्वरूप में निकलेगी। चांदी की पालकी में सवार होकर श्री महाकाल नगर भ्रमण करेंगे। भक्तजनों की दर्शनों के लिए उमड़ेगी।
महाकाल मंदिर के सभा मंडप में शाम 4 बजे प्रशासनिक अधिकारी भगवान का पूजन करेंगे। इसके बाद चांदी के पालकी में सवार होकर महाकाल नगर भ्रमण करेंगे। सवारी कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, हरसिद्धि की पाल होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी।
यहां पुजारी भगवान महाकाल का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। पूजन के पश्चात पालकी राणौजी की छत्री घाट से छोटे पुल के समीप स्थित गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचेगी। कार्तिक-अगहन मास में इस बार कुल पांच सवारियां निकली। पहली सवारी 31 अक्टूबर को निकली थी। २१ नवंबर को आखिरी सवारी निकलेगी।