कल शहर में कम प्रेशर से होगा जलप्रदाय…

By AV NEWS

उज्जैन। बुधवार 21 सितंबर को शहर में कम प्रे्रशर से जल प्रदाय किया जाएगा। पीएचई के अनुसार आज मंगलवार को अम्बोदिया टीपी पंप हाउस पर पंप एवं वाल्व का सुधार कार्य तथा फिल्टर की चैनल चौक होने पर उसकी सफाई का कार्य किया जा रहा है। अम्बोदिया पंप हाउस के पम्प सुबह 11 से शाम 4 बजे तक पंप बंद रहेंगे। इससे शहर उत्तर/दक्षिण क्षेत्र की टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भर पाएगी। इस कारण कल बुधवार को पूरे शहर में कम दबाव से जल प्रदाय होगा।

Share This Article