उज्जैन। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के भाई ने बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व सैनिक के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मामले में धारा 452, 323 व 506 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वर्धमान नगर मेहतवास निवासी सेवानिवृत्त सैनिक जे.पी. जायसवाल के घ्ज्ञक्र पर रात 12 बजे इकबाल ने पथराव कर तोडफ़ोड़ की।
सैनिक की पत्नी कुसुम जायसवाल ने इसकी शिकायत बिरलाग्राम थाने में दर्ज कराई। इकबाल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान का भाई है।
बाइक से गिरा युवक, मौत
उज्जैन। अमरदीप नगर में रहने वाला युवक कल शाम पेट्रोल भराने पंप पर गया जहां गिरने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।
मोहन सोलंकी पिता रामचंद्र 35 वर्ष निवासी अमरदीप नगर नानाखेड़ा कल शाम बाइक में पेट्रोल भरवाने तीन बत्ती चौराहा स्थित पंप पर पहुंचा जहां बाइक से गिरने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि मोहन पेंटर था। उसके पांच बच्चे हैं। उसकी मौत किन कारणों केचलते हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद होगा।
छत से गिरे युवक ने दम तोड़ा
गोवर्धन पिता तुलसीराम 35 वर्ष निवासी बड़ौद आगर 26 अक्टूबर को मकान की छत से गिरकर घायल हुआ था। उसकी अस्प्ताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।