कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्मान समारोह

उज्जैन। मातृछाया सेवा भारती द्वारा बाल कल्याण समिति के कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्था के अनुराग जैन ने बताया कि जिला न्यायपीठ बाल कल्याण समिति द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान सहयोगात्मक रवैया रखते हुए हमेशा मार्गदर्शन प्रदान किया। बोर्ड से बहुत कुछ सीखने को भी मिला। बोर्ड के कार्यकाल पूर्ण होने मातृछाया में बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित कार्यक्रम में संस्था द्वारा बोर्ड सदस्य दिलीप भार्गव, जगदीशप्रसाद शर्मा, वर्षा व्यास का मंगल तिलक कर स्मृति पुष्प और रुद्राक्ष की माला से सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोर्ड सदस्यों ने भी मातृछाया से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए हमेशा संतोषजनक व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग के मंजीत बडग़ोत्या, सेवा भारती के कार्यकर्ता रत्नेश जैन, मनीष बैरागी आदि उपस्थित रहें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!