कार-बाइक की भिड़ंत, व्यापारी की मौत

कार-बाइक की भिड़ंत, व्यापारी की मौत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। कायथा के पास कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कायथा के पास गांव में रहने वाले बारदान व्यापारी की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर भाग गए। पुलिस के अनुसार ग्राम लिंबोदा के रहने वाले ओमप्रकाश बाइक से उज्जैन आए था। रात को बाइक से वापस लौटते समय विजयगंज मंडी के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

कथा पंडाल से महिला की सोने की चैन चोरी

उज्जैन। हनुमानगढ़ी में चल रही कथा के बाद प्रसाद वितरण के दौरान अज्ञात बदमाश ने महिला के गले से सोने की चैन चोरी कर ली। महिला ने चैन तलाश करने के बाद महाकाल थाने मेंशिकायती आवेदन दिया है।

पुलिस ने बताया कि आशा जायसवाल 58 वर्ष निवासी बडऩगर मार्ग मुल्लापुरा बुधवार दोपहर में हनुमानगढ़ी में आयोजित कथा सुनने गई थीं। कथा समापन के बाद प्रसाद वितरणके दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति ने आशा जायसवाल के गले से करीब सवा लाख रुपये कीमत की सोने की चैन चोरी कर ली। आशा जायसवाल ने पंडाल में चैन की तलाश की और नहीं मिलने पर थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया।

Related Articles

close