कृपया ध्यान दें… कल शाम तक उज्जैन से इंदौर जाने वाले वाहनों को देवास होकर जाना होगा…

By AV NEWS

भारत जोडो यात्रा के मद्देनजर यातायात रहेगा परिवर्तित…

कृपया ध्यान दें… कल शाम तक उज्जैन से इंदौर जाने वाले वाहनों को देवास होकर जाना होगा…

उज्जैन।भारत जोडो यात्रा के मद्देनजर यातायात को परिवर्तित किया जाएगा। इंदौर जाने वाले वाहनों को देवास होकर जाना होगा। 28 नवंबर दोपहर दो बजे से वाहनों को इंदौर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा 29 नवंबर को सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे यानि करीब 13 घंटे तक इंदौर रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

भारत जोडो यात्रा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के उज्जैन आगमन को लेक उज्जैन पुलिस द्वारा जनसामान्य असुविधा रहित रहे ,इसलिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया हैं। उज्जैन से इंदौर की ओर जाने वाले समस्त वाहन 28 नवंबर सोमवार के दोपहर 2 से प्रशांति धाम चौराहा से मारुति शोरूम तिराहा होकर देवास होते हुए इंदौर जाएंगे, उक्त परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर असुविधा से बचें। 29 नवंबर को के लिए यातायात डायवर्जन प्लान उज्जैन शहर से इंदौर जाने वाले समस्त वाहन प्रात: 4 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशांति धाम चौराहा होकर मारुति शोरूम तिराहा होते हुए देवास होकर इंदौर जा सकेंगे।

बाहरी क्षेत्र के लिए यह रहेगी यातायात व्यवस्था

बडनगर नागदा की ओर से आने वाले वाहन उन्हेल तिराहा होते हुए मोहनपुरा ब्रिज होते हुए आस्था गार्डन तिराहा प्रशांति धाम चौराहा होकर मारुति शोरूम तिराहा से होते हुए देवास रोड होते हुए देवास होकर इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे 7

मक्सी रोड से आने वाले वाहन पांड्या खेडी चौराहा होते हुए पाइप फैक्ट्री चौराहा होते हुए देवास रोड से देवास होकर इंदौर के लिए प्रस्थान कर सकेंगे।

आगर रोड से आने वाले समस्त वाहन अंबे माता चौराहा से श्री सिंथेटिक चौराहा होते हुए सेफी पंप से देवास रोड होते हुए देवास होकर इंदौर के लिए प्रस्थान कर सकेंगे।

सामाजिक न्याय परिसर आमसभा की पार्किंग व्यवस्था

हीरा मिल की चाल: देवास-मक्सी तरफ से आने वाले वाहन पाइप फैक्ट्री चौराहा पांड्या खेड़ी होते हुए एम.आर.-5 से एम.आर-4 ढांचा भवन होकर हीरा मिल की चाल में वाहन पार्क कर सकेंगे

पालिक निगम परिसर: समस्त प्रकार के दो-पहिया वाहन नगर पालिक निगम परिसर ग्राउंड में पार्क हो सकेंगे।

बापू नगर ग्राउंड: आगर मार्ग नागदा मार्ग एवं बडऩगर मार्ग से आने वाली समस्त बसें आगर नाका होते हुए बापू नगर ग्राउंड में पार्क हो सकेगी।

नरेश जिनिंग ग्राउंड बीमा चौराहा: समस्त प्रकार के चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन नरेश जीनिंग ग्राउंड में पार्क हो सकेंगे।

चामुंडा चौराहे पर स्मार्ट सिटी फोरलेन रोड़: उज्जैन शहर के समस्त टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर जो की आमसभा में सम्मिलित होंगे पार्क हो सकेंगे।

आंतरिक डायवर्शन व्यवस्था

दोपहर 2 से आम सभा समाप्ति तक चामुंडा माता चौराहे से कोयला फाटक चौराहा तरफ एवं कोयला फाटक चौराहा से चामुंडा माता चौराहा तरफ आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर सामान्य यातायात डायवर्ट रहेगा ।

आगर रोड से आने वाला सामान्य यातायात मंडी तिराहे से पण्ड्या खेडी चौराहा होते हुए फ्रीगंज देवास इंदौर की ओर जा सकेगा । इसके अतिरिक्त बीमा चौराहा से बुधवारिया होते हुए पुराने शहर में प्रवेश कर सकेगा।

पुराने शहर में जाने के लिए चामुंडा माता चौराहा से प्रेम छाया होकर या देवास गेट इंदौर गेट होते हुए प्रवेश कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त नए शहर में प्रवेश करने के लिए चामुंडा माता चौराहा से फ्रीगंज ब्रिज होते हुए प्रवेश कर सकेंगे।

Share This Article