केंद्र और राज्य सरकार की उज्जैन को सौगात

By AV NEWS

विक्रम उद्योगपुरी का लोकार्पण PM मोदी ने किया

केंद्र और राज्य सरकार की उज्जैन को सौगात, आठ से अधिक औद्योगिक इकाईयों में उत्पादन प्रारंभ

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर उज्जैन को सौगात देंगे। शहर के औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का लोकार्पण किया । यह कार्यक्रम ग्वालियर से वर्चुअली हुआ । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहें।

भारत शासन की महत्वपूर्ण परियोजना दिल्ली- मुंबई कॉरिडोर के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का विकास उज्जैन एवं देवास के मध्य उज्जैन से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर 458.60 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया गया है। यहां राज्य के विविध आर्थिक परिवेश को गतिशील किए जाने के उद्देश्य से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के साथ-साथ आवासीय, व्यवसायिक एवं सार्वजनिक इकाइयों के भूखंड स्थापित किए गए हैं। आठ से अधिक औद्योगिक इकाईयों में उत्पादन प्रारंभ हो गया है।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

औद्योगिक क्षेत्र में प्रमुख रूप से स्थापित होने वाली इकाइयां पेप्सीको इंडिया, अमूल, आर्शीवाद पाइप्स, सिंबायोटिक लाइफ, कर्नाटक एंटीबायोटिक, यशोदा लिनन एवं श्रीनिवास फार्मा प्रमुख है। औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा साथ ही उद्योगों का जाल बिछ जाएगा। विक्रम उद्योगपुरी का लोकार्पण उज्जैन अंचल के औद्योगिक विकास और रोजग़ार सृजन के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक क्षण है।

350 करोड़ रुपए का व्यय

विक्रम उद्योगपुरी में अभी तक 350 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। परियोजना में औद्योगिक इकाईयों के लिये आवश्यक मूलभूत समस्त बाह्य एवं आंतरिक अधोसंरचना के निर्माण कार्य जैसे पहुँच मार्ग, स्ट्रीट लाईट, जल शुद्धिकरण संयत्र 10 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 5.2 एवं 2.1 एमएलडी कम्पोस्ट प्लांट 10 टीडीपी, 3 विद्युत उपकेंद्र प्रत्येक 10 एमवीए, 33/11 केवी इलेक्ट्रिक लाईन, फायर फाईटिंग स्टेशन, गैस लाईन ट्रेंच, आईसीटी ट्रेन्च इत्यादि कार्य पूर्ण किये गये हैं। औद्योगिक क्षेत्र में जल व्यवस्था हेतु नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना से 11 एमएलडी जल प्रदाय की व्यवस्था की गई है।

मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोजेक्ट भी

औद्योगिक क्षेत्र में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषध विभाग के सहयोग से मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में 39 इकाइयों की 363.87 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक प्रयोजन के लिए आवंटित की जा चुकी है, जिसमें लगभग 4200 करोड़ का निवेश तथा 11550 रोजगार सृजन प्रस्तावित है।

39 इकाईयों को भूमि आवंटित

वर्तमान में कुल 39 इकाईयों को 363.87 एकड़ भूमि औद्योगिक प्रयोजन हेतु आवंटित की जा चुकी हैं, जिनमें प्रस्तावित निवेश 4200 करोड़ का तथा प्रस्तावित रोजगार सृजन 11550 होगा। औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाईयों तथा विभिन्न निवेश की सुविधाओं की दृष्टि से व्यवसायीक भूखण्डों पर वर्तमान में पेट्रोल पंप, ई-व्हीकल चार्जिंगस्टेशन, होटल, केन्टीन/कैफेटेरियां की सुविधाएं विकसित करने हेतु भूखण्ड आवंटित किये जा रहे है।

मूलभूत सुविधाओं से युक्त उक्त नवीन औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना किये जाने हेतु उज्जैन सहित देश के विभिन्न प्रान्तों के निवेशकों द्वारा उद्योग स्थापना हेतु रुचि दिखाई गई है। अब तक लगभग 50 से अधिक निवेशकों द्वारा क्षेत्र का दौरा किया जा चुका है।

Share This Article