कोरोना: गोकुल महोत्सव को स्थगित करने की मांग

उज्जैन। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक तरफ प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम निरस्त करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ को गोकुल महोत्सव मनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। मध्यप्रदेश सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ उज्जैन शाखा ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर संयुक्त कलेक्टर गरिमा रावत को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपकर गोकुल महोत्सव स्थगित करने की मांग की। प्रशासन द्वारा 1 अप्रैल से गोकुल महोत्सव मनाने के आदेश जारी किए गए। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना है। कोरोना महामारी के कारण गांव के लोग पशु चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारियों को गांवों में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं और इस तरह के आयोजन में भी भागीदारी को लेकर अनिच्छा जाहिर की जा रही है। ऐसे में कुछ समय के लिए गोकुल महोत्सव को प्रदेश की जनता के हित में स्थगित किया जा सकता है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड की वैक्सीन भी नहीं लगाई गई है। संघ ने माँग की है कि अधिकारियों व कर्मचारियों को पहले फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर शीघ्र कोविड की वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगाई जाए, इसके बाद ही अन्य महोत्सव जैसे आयोजन किए जा सकते हैं। ज्ञापन देने के दौरान उपप्रांताध्यक्ष एवं उज्जैन संभाग प्रभारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष के.सी. चौहान, प्रांतीय संगठन सचिव राजकुमार जोशी, जिला सचिव दिलीप मेहता, प्रवक्ता शशिमोहनसिंह राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष के.आर. डावरे, तहसील सचिव सुरेश नाहटे एवं जिला उपाध्यक्ष उमेश चौहान आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

Related Articles

close