उज्जैन। कोरोना टीकाकरण में लोगों को मदद दिलाने के लिए भाजपा ने हेल्पडेस्क शुरू की है। इसकी जानकारी लेने के लिए विधायक पारस जैन, शहर जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद चिंतामण मालवीय आदि पहुंचे।
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना और सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया शहर के 9 मंडलों में 40 स्थानों पर हेल्पडेस्क लगाई है। वहीं आज प्रदेश टीकाकरण प्रभारी और कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेडा ने कोरोना वैक्सीन लगवाया।