कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क वितरण कर की जनसेवा

By AV NEWS

उज्जैन। कोविड-19 के दूसरे कठिन दौर में संस्था आरोण्या आदिवासी सेवा संस्थान द्वारा नगरवासियों की सेवा अभियान के अंतर्गत की गई। अभियान का समापन 9 जून को जनजाति गौरव श्री बिरसा मुंडाजी की जयंती पर हुआ।

मप्र जनअभियान परिषद के सदस्य, म.प्र.राज्य संस्थान के आनंदक एवं संस्थान आरोण्या आदिवासी सेवा संस्थान के सचिव विजयेन्द्रसिंह आरोण्या के अनुसार संस्थान द्वारा क्वारेंटाइन नागरिकों को भोजन, मरीजों व उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाया, और वैक्सीनेशन शिविर भी लगवाया। अभियान के समापन अवसर पर वार्ड क्र.33 में नागरिकों को मास्क वितरित किए गए। संस्थान के प्रयास से नगर में पहली बार वार्ड क्र.33 ही कोरोना मुक्त बना है।

Share This Article