चामुण्डा माता चौराहा और देवास गेट के बीच क्षतिग्रस्त सड़क पर फिसली पूर्व मंत्री की गाड़ी
उज्जैन। बरसात से सड़कों पर गड्ढे हो चुके हैं, वहीं गिट्टी और चूरी भी फैल रही है। इससे दुर्घटना होती रहती है। सोमवार को पूर्व मंत्री और उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन हादसे का शिकार हो गए।
उनको चोंट लगी हैं। बताया जाता है कि श्री जैन सोमवार सुबह घर से निकलकर चामुण्डा माता मंदिर चौराहा होते हुए देवासगेट की ओर जा रहे थे।
तभी अचानक बीएसएनएल के सामने बरसात के कारण क्षतिग्रस्त सड़क पर उनका दोपहिया वाहन फिसल गया। बारिश के कारण सड़क पर न केवल गड्ढे हो गए हैं बल्कि चूरी भी फैल गई है। यही दुर्घटना का कारण बनी।