खाने के बाद 25 एनसीसी केडेट्स की तबीयत बिगड़ी

उज्जैन। इंदौर रोड स्थित प्रशांति कॉलेज परिसर में इन दिनों एनसीसी कैम्प लगाया गया है। रात में खाना खाने के बाद कुछ केडेट्स की तबीयत बिगड़ गई। सुबह में जिला अस्पताल से डॉक्टर और कर्मचारी कैम्प में पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जांच की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रशांति कॉलेज परिसर में विद्यालय और महाविद्यालयों के एनसीसी केडेट्स का कैम्प लगाया गया है। इसमें करीब 300 केडेट्स शामिल हैं। रात में खाने में आलू-छोले की सब्जी, दाल-चावल दिए गए थे। खाना खाने के बाद 20-25 छात्रों की तबीयत बिगडऩे लगी और वे उल्टियां करने लगे।

कैम्प में मौजूद एनसीसी अधिकारियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के रूप में ओरआरएस का घोल दिया। इससे उनकी तबीयत में सुधार हुआ। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल से टीम कैम्प में पहुंची थी। टीम में डॉ. अदिति सिंह, कंपाउडर राकेश पाठक आदि शामिल थे। इन्होंने छात्रों का परीक्षण किया और ट्रीटमेेंट दिया। छात्रों की हालत ठीक बताई गई हैं।

Related Articles

close