Advertisement

गोवर्धन सागर अवैध निर्माण विरोधी मुहिम

वीडी क्लॉथ मार्केट की 52 दुकानों को लेकर असमंजस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। गोवर्धन सागर के दायरे से अवैध निर्माण हटाने की मुहिम में नगर निगम द्वारा बुधवार को 35 अतिक्रमण हटाए गए। इसमें 28 दुकानें और 7 मकान तोड़े है। सागर की जमीन पर सर्वे के अनुसार करीब 92 अवैध कब्जे है। इनमें वीडी क्लॉथ मार्केट की 52 दुकानें शामिल है। इन्हे हटाने को लेकर असमंजस नजर आ रहा है।

गोवर्धन सागर को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए हुए सीमांकन में सामने आया था कि अवैध कब्जे में सबसे बड़ा हिस्सा वीडी क्लॉथ मार्केट का है। इसमें सबसे पीछे की ओर जो 52 दुकानें बनी हुई है वह पूरी तरह गोवर्धन सागर की जमीन पर बनी हैं।

Advertisement

तालाब में एक किनारे पर पूर्व में निर्मल सागर टॉकीज, स्टेट बैंक की गली का पीछे का भाग और वी.डी. मार्केट का पीछे का हिस्सा था जो पूर्व में लोगों ने गोवर्धन सागर की जमीन पर निर्मित कर लिया। इन दुकानों का आवंटन विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट की समिति ने कर दिया और व्यापार के साथ व्यापारियों ने दुकान के ऊपर की मंजिल पर भवन भी बना लिए जिसमें कुछ में परिवार रह रहे हैं और कहीं पर गोडाउन बना हुआ है।

यदि एनजीटी के आदेश का नगर निगम पालन करती है तो उक्त 52 दुकान और जो जमीन वीडी क्लॉथ मार्केट में दबा रखी है उसे मुक्त कराया जाएगा। इस कार्रवाई के लिए फिलहाल नगर निगम ने एनजीटी के कानून का हवाला देते हुए सभी दुकान मालिकों को दुकान की मिल्कियत से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा था। एसडीएम कल्याणी पांडे के अनुसार गोवर्धन सागर की जमीन पर बने निर्माण को हटाने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे। उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जहां तक वीडी क्लॉथ मार्केट की दुकानों का सवाल है निगम के प्रतिवेदन के साथ सभी पक्ष की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

120 भूखंडों की रजिस्ट्री निरस्त करने की कार्रवाई

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्णय अनुसार शहर के पौराणिक महत्व के गोवर्धन सागर को तालाब घोषित करने के बाद तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा शुरू कर दी गई है।

नगर निगम की टीम द्वारा प्रशासन व पुलिस के सहयोग से 35 अतिक्रमणों को हटाया दिया गया है। इनमें अंकपात रोड की साइट पर 28 अस्थाई दुकानें व गोवर्धन सागर की जमीन पर बने 7 पक्के मकानों के निर्माण को तोड़ दिया गया है।

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सप्तसागरों में से एक गोवर्धन सागर की जमीन पर भानुशाली गृह निर्माण सोसायटी द्वारा अनधिकृत रूप से जिन लगभग 120 भूखंडों की रजिस्ट्री की गई है, उन्हें भी निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles