Advertisement

घर से पीपल के पेड़ को हटाना है तो रखें ये सावधानियाँ

हिंदू धर्म में पीपल पेड़ के अत्यंत पूजनीय माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि पीपल पेड़ में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव का वास होता है। यही वजह है कि पीपल पेड़ की पूजा की जाती है खासतौर से शनिवार के दिन।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति हर शनिवार के दिन सुबह के समय पीपल पेड़ में जल और शाम के वक्त तेल वाला दीया जलाता है उसे शनि दोष से छुटकारा मिलता है। लेकिन पीपल पेड़ पूजनीय होने के बाद भी घर में उगना शुभ नहीं माना गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर घर के आंगन, छत या गमले में पीपल का पेड़ उग आता है तो उसे कैसे हटाना चाहिए।

अगर आपके घर में पीपल का पेड़ उग आया है और आप उसे हटाना चाहते हैं तो पहले सही नियम के बारे में जान लीजिए। पीपल पेड़ को काटने से एक दिन पहले रात में वहां एक दीया जलाएं और फिर कुछ प्रसाद चढ़ाएं। इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करें। इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ या गजेंद्र मोक्ष का पाठ 108 बार करें। फिर पीपल पेड़ काटने से पहले कुल्हाड़ी पर घी या शहद लगाकर उसे पवित्र करें और फिर पीपल वृक्ष का काटें।

Advertisement

पीपल का पेड़ घर में होने से परिवार के लोग तरक्की नहीं कर पाते और इसके होने से रोज नई समस्याएं आती हैं। तो ऐसे में अगर पीपल पेड़ को काटना पड़े तो उसके लिए रविवार का दिन ही उत्तम माना जाता है। लेकिन ध्यान रहें कि पीपल पेड़ को काटने से पहले उसकी पूजा अवश्य करें।

यदि आपके घर में पीपल का पेड़ उग गया है और आप काटना नहीं चाहते हैं तो उसे मिट्टी सहित खोदकर किसी दूसरी जगह पर लगा दें।

Advertisement

पीपल के पत्तों को हाथी या बैल को खिलाने पर उसका दोष नहीं रह जाता है। वहीं अन्य जगह पर लगे पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना कर पुण्य फलों की प्राप्ति कर सकते हैं।

घर में बार-बार पीपल पेड़ का उगना किस बात का संकेत देता है?

वास्तु के अनुसार, घर में पीपल पेड़ का उगना संकेत माना जाता है कि आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न नहीं हैं और किसी न किसी बात को लेकर वह नाराज हैं। यह भी माना जाता है कि जिस घर में पीपल का पेड़ बार-बार निकलता है उसका कारण पितृ दोष लगना होता है।

Related Articles