चरण पादुका योजना: तेंदूपत्ता तोड़ने वाले नागरिकों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश राज्य में कई सारे नागरिक बीड़ी बनाने के व्यवसाय से जुड़ने के लिए जंगल विस्तार में तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए जाते हैं। ऐसे लोगों की आर्थिक परिस्थिति इतनी कमजोर होती है कि वह जंगल विस्तार में नंगे पैर तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए चलते हैं। जिसकी वजह से कभी कभी उन्हें जहरीले कीड़ों की काटने की वजह से उन्हें अस्पताल में भी जाना पड़ता है। इन सभी भाइयों और बहनों को जूते, साड़ी, छाता आदि सामग्री प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चरण पादुका योजना को शुरू किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत दी जाने वाली सामग्री
- भाईयो के लिए
- जूते
- पानी की कुप्पी आदि
- बहनों के लिए
- चप्पल
- छाता
- साड़ी आदि
कितनी होगी जूते चप्पल साड़ी और छाते की कीमत?
प्यारे भाइयों और बहनों, हमने ऊपर यह बताया कि आपको कौन सी वस्तुएं इस योजना के तहत मिलने वाली है। यदि उसकी कीमत की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार भाइयों के लिए ₹285 की पानी की बोतल और 291 रूपए का जूता प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार बहनों के लिए ₹200 का छाता ₹195 की चप्पल और ₹402 की साड़ी प्रदान की जाएगी। जिसमें से छाते का पैसा बहनों के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत आबादी पट्टा प्रदान किया जाता है।
चरण पादुका योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 जुलाई के दिन तेंदूपत्ता संग्राहक भाइयों और बहनों के लिए किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत भाइयों को जूते एवं पानी की बोतल प्रदान की जाएगी। जिसके कारण उन्हें जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण करने के लिए नंगे पैर चलने की जरूरत नहीं रहेगी।
- चरण पादुका योजना मध्यप्रदेश के तहत बहनों को छाते और चप्पल के साथ-साथ साड़ी भी प्रदान की जाएगी।
- बहनों को छाता खरीदने के लिए ₹200 की आर्थिक सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी।
- Charan Paduka Yojana MP 2023 के कारण अब तेंदूपत्ता संग्रह करने वाले भाइयों और बहनों को चाहे कोई भी मौसम हो चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
- इस योजना के चलते भाइयों और बहनों को जो तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए जंगल विस्तार में जाते हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेगी।
पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी लोगों को ही मिलेगा।
- आवेदक तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए जंगल विस्तार में जाता होना अनिवार्य है।
- अभी तक महिला के पास उनके नाम का आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाता होना जरूरी है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य है।
आवेदन दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- तेंदूपत्ता संग्राहक होने का पुख्ता सबूत
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जो भी तेंदूपत्ता संग्राहक भाई और बहन इस योजना में आवेदन कर अपने लिए जरूरी सामग्री सरकार से प्राप्त करना चाहता है उन्हें थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है। क्योंकि सरकार ने इस योजना की घोषणा भी हाल ही में की है इसलिए बहुत जल्द ही इस योजना में आवेदन करने की जानकारी भी सरकार की ओर से जारी की जाएगी। उसी वक्त हम भी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन आवेदन की जानकारी प्रदान करेंगे। यदि यह अपडेट आप सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो।