चलती बाइक पर युवक को हुआ सीने में दर्द, मौत

पत्नी के साथ आ रहा था मीटिंग में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। पत्नी के साथ स्व सहायता समूह की मीटिंग में शामिल होने आरहे युवक को चलती बाइक पर सीने में दर्द हुआ। उसे जिला अस्पताल लेकर गये जहां युवक की मृत्यु हो गई।
राजेश पिता पीरूलाल 40 वर्ष निवासी पिपल्या बिछा थाना घट्टिया कल दोपहर अपनी पत्नी कृष्णाबाई के साथ बाइक से स्व सहायता समूह की मीटिंग में शामिल होने उज्जैन आ रहा था तभी कानीपुरा रोड़ पर बाइक चलाने के दौरान राजेश को सीने में दर्द हुआ। साथ में दूसरी बाइक पर चल रहेदोस्त गणेश अन्य लोगों की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंचा जहां राजेश की मृत्यु हो गई।
इन कॉलोनियों में बिजली बंद होने से लोग परेशान
उज्जैन। शहर को बिजली के आंखमिचौली के खेल से निजात नहीं मिल पर रही है। सबसे ज्यादा परेशानी विभाग के नंबरों के बंद होने से है। आए दिन देसाईनगर, मक्सीरोड फीडर क्षेत्र में बिजली कटौती के चलते पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही हैं। रहवासियों का कहना है कि बिजली कंपनी ने कटौती की समस्या के समाधान के लिए नंबर तो जारी किए है। पर कॉल रिसीव नहीं करते है।