Advertisement

चायना डोर से छह साल की बच्ची का गला कटा

उज्जैन शहर में चायना डोर से एक मासूम बच्ची की जान जाते-जाते बच गई। बच्ची अपने पिता के साथ स्कूल से घर लौट रही थी, इसी दौरान उसका गला चाइना डोर के संपर्क में आने की वजह से कट गया। जानकारी के अनुसार बच्ची अपने पिता के साथ दोपहिया वाहन पर बैठकर स्कूल से घर जा रही थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उसी दौरान कोतवाली थाने के समीप गले में चायना डोर उलझ गई थी। गनीमत रही की समय रहते पिता ने वाहन रोक दिया, जिससे गले में हल्की खरोंच लगी। मोहम्मद गुलशेर निवासी मिल्कीपुरा मंगलवार को अपनी बेटी साहिबा को संत मीरा स्कूल से दोपहिया वाहन पर आगे की ओर बैठाकर घर जा रहे थे। कोतवाली थाने के समीप आगे बैठी साहिबा के गले में चायना डोर फंस गई। जिस पर वह तेजी से चिल्लाई तो उसके पिता ने वाहन रोक दिया। चायना डोर के कारण बालिका के गले में खरोंच आई है।

पिता गुलशेर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी। समय पर वाहन रोकने से बालिका के साथ गंभीर हादसा नहीं हुआ है। पिता ने कहा कि बच्चों को आगे ना बैठाएं। इससे पहले प्रतिबंधित चाइना मांझा बेचने पर उज्जैन प्रशासन ने दो आरोपी दुकानदारों के घर गिरा दिए।

Advertisement

Related Articles