चूहों ने लाश को कुतरा, मृतक के बेटे ने अवंति हॉस्पिटल पर लगाए आरोप

उज्जैन। हरिफाटक-इंदौर रोड बायपास स्थित अवंति हॉस्पिटल के मरचुरी रूम में चूहों ने लाश का कान कुतर दिया हैं। मृतक के बेटे ने लगाया लापरवाही का आरोप डायल 100 पर जवाब मिला ऐसे मामले पुलिस नहीं देखती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अवंति हॉस्पिटल में भर्ती होकर एक माह से किडनी का उपचार करा रहे वृद्ध की मंगलवार रात मृत्यु हो गई। परिजनों ने शव अस्पताल के मरचुरी रूम में रखवा दिया। पजिननों का कहना है कि बुधवार सुबह शव लेने पहुंचे तो वृद्ध के कान पर घाव थे।
इसें देखकर कहा जा सकता है की चूहों ने शव के कान कुतर दिए है। सत्यनारायण पिता धन्नालाल चौकसे 60 वर्ष निवासी गायत्री नगर किडनी रोग के पेशेंट थे। उनके पुत्र विकास चौकसे ने बताया कि पिछले माह 22 सितम्बर को पिता को अवंति हास्पिटल में भर्ती कराया था। मंगलवार रात उनकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। शव को अस्पताल के मरचुरी रूम में रखवाया।
सुबह करीब 7.30 बजे शव लेने अस्पताल पहुंचे। मरचुरी रूम में जाकर देखा तो पिता के शव को चूहों ने कुतर दिया था। कान में घाव के निशान थे। मरचुरी रूम में चूहों की गंदगी भी फैली थी। अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी तो डायल 100 पर कॉल किया।
फोन रिसीव करने वाले ने कहा कि ऐसे मामले पुलिस नहीं देखती 181 पर शिकायत करो। अस्पताल प्रबंधन, पुलिस किसी ने बात नहीं सुनी तो मजबूरी में पिता का शव लेकर घर लौट आये। इस संबंध में अस्पताल प्रबंध से भी संपर्क किया गया, लेकिन चर्चा बात नहीं हो सकी।










