Advertisement

छगनीरामजी की पेढ़ी पर वर्षीतप की महाआराधना

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। आचार्य देवेश नरदेवसागर सुरीश्वर महाराज एवं तपस्वी मुनिराज पदमकीर्तिसागर महाराज आदि ठाणा का मंगल प्रवेश गुरुवार को श्री ऋषभदेवजी छगनीरामजी की पेढ़ी खाराकुआं मंदिरजी पर पर हुआ। सचिव नरेंद्रकुमार जैन के अनुसार शीतलनाथजी कांच मंदिर दौलतगंज से बाजे गाजे के साथ आचार्यश्री सह श्रीसंघ मुख्य मार्गो से होते हुए श्री ऋषभदेवजी छगनीरामजी की पेढ़ी खाराकुआं मंदिरजी पर पहुंचे। यहां महाराजश्री के प्रवचन भी हुए। इस मौके पर समाजजन एवं ट्रस्ट मंडल मौजूद रहे। नरेन्द्र जैन ने बताया कि श्री आचार्य के आदेशानुसार वर्षीतप की महाआराधना प्रारंभ होने जा रही हैं जिसमें करीब 60 से 65 आराधक भाग लेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Advertisement

Related Articles