उज्जैन।सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी जियो के हजारों यूजर्स को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल यूजर्स को जियो नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की। शहर के अधिकांश इलाकों में कॉल ड्रॉप,फोन नहीं लगने की समस्या आ रही है।
जियो यूजर्स का कहना है कि बीते कुछ दिनों से जियो का मोबाइल नेटवर्क डाउन चल रहा है। नेटवर्क कब बाधित कहा नहीं जा सकता है। यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे हैं, ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं।
जियो के नेटवर्क पर कॉल ड्रॉप की समस्या भी है। हालात यह है कि शहर के अनेक स्थानों पर तो जियो का नेटवर्क नहीं मिलने से मोबाइल मृत प्राय: स्थिति में आ जाते है।
सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है। इधर जियो के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शहर में जियो यूजर्स की संख्या अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर की तुलना में अधिक है और बढ़ती जा रहीं है। इसके चलते नेटवर्क की दिक्कत तो है,लेकिन इसका मुख्य कारण नेटवर्क के लिए आवश्यकता अनुसार टॉवर और सिस्टम की कमी।
शासन/प्रशासन से अनुज्ञा और टॉवर लगाने के लिए जमीन/भवन मालिक से अनुबंध के बाद क्षेत्र के कथित नागरिकों के विरोध से टॉवर स्थापित करने में दिक्कत हो रही है। हालांकि धीरे-धीरे समस्या को सुलझाया जा रहा है। कंपनी द्वारा बेहत्तर नेटवर्क प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे है।
कॉल ड्रॉप का मतलब है
जब मोबाइल पर आपस में बात करने वाले दो लोगों के बीच बिना काटे ही बातचीत बंद हो जाए या दूसरी तरफ से आवाज ही नहीं सुनाई देती है। यह तकनीकी कारणों से होता है।