जेएसजी फेडरेशन डे की 43वीं वर्षगांठ पर बूस्टर डोज कैंप

उज्जैन। जेएसजी फेडरेशन डे की 43वीं वर्षगांठ पर समन्वय संगिनी ग्रुप द्वारा बूस्टर डोज कैंप आयोजित किया। संस्थापक अध्यक्ष साधना फाफरिया, अध्यक्ष रजनी कावडिय़ा, अनीता कोचर, सरिता राका, सुचिता जैन, उर्मिला नलवाया, कविता जैन और दीप्ति डड्डा एवं सदस्य उपस्थित थे।

पार्षद रजत मेहता, संदीप जैन, बाबूलाल जैन एवं संजय जैन ने दीप प्रज्जवलित किया। साध्वी चंद्ररत्ना श्रीजी ने मांगलिक सुनाकर कैंप का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

Related Articles