उज्जैन। मध्यप्रदेश की खादी संस्थाओं के संगठन मध्यप्रदेश खादी संस्था संघ के भोपाल में सम्पन्न चुनाव में उज्जैन के इंजीनियर प्रदीप जैन निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। जैन खादी ग्रामोद्योग विकास मंडल उज्जैन के अध्यक्ष है। अन्य पदाधिकारी, महेश साबू (इन्दौर) उपाध्यक्ष, जगदीशसिंह (मुरैना) मंत्री तथा रघुनाथ देशमुख (भोपाल) सहमंत्री निर्वाचित हुए है। इंजी.जैन के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठ, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, पत्रकार क्रान्तिकुमार वैद्य, नरेश सोनी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।