Advertisement

ज्योतिष सम्राट आचार्य ऋषभचंद सूरीश्वरजी पंचतत्व में विलीन

धार जिले के मोहनखेड़ा महातीर्थ के ज्योतिषाचार्य, वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भगवंत ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी का शुक्रवार सुबह 6 बजे अंतिम संस्कार किया गया। मोहनखेड़ा तीर्थ परिसर में 8 क्विंटल चंदन की लकड़ी से अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते अग्नि संस्कार करने बोली नहीं लगाई गई। अंतिम संस्कार के पूर्व मोहनखेड़ा तीर्थ से आचार्यश्री की डोल यात्रा राजगढ़ नगर होते हुए तीर्थ परिसर तक निकाली गई। देश-विदेश के भक्तों ने ऑनलाइन ही आचार्यश्री के दर्शन किए।आचार्यश्री का आज ही जन्मदिन था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी बुधवार देर रात 1.44 बजे इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में देवलोक गमन हो गया था। उनकी पार्थिव देह को मोहनखेड़ा ले जाया गया था। अंतिम संस्कार में त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंपालाल वर्धन भी मोहनखेड़ा पहुंचे। ओमप्रकाश सकलेचा ओर राजवर्धन दात्तीगांव ने भी पहुंच कर आचार्य को दी अंतिम विदाई।

Advertisement

Related Articles