सुबह 3 मजदूर पिलर गिरा रहे थे उसी दौरान हादसा
उज्जैन। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत योगेश्वर टेकरी पर मकान तोड़ रहे मजदूर पर पिलर आ गिरा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। योगेश्वर टेकरी पर पूर्व से बने मकान को तोडऩे का काम चल रहा था। मकान का अधिकांश हिस्सा टूट चुका था। सुबह 3 मजदूर मकान का पिलर गिरा रहे थे।
उसी दौरान मजदूर पर पिल्लर आ गिरा जिसके नीचे दबने से मजदूर की मृत्यु हो गई। उसे साथी मजदूर राहुल निवासी नयापुरा जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने शव पीएम रूम में रखवाया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि निर्माण तोड़ते वक्त सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं थे।