डंपर ने बाइक सवार को 15 फीट तक घसीटा,

By AV NEWS 1

इंदौर के विजयनगर चौराहे पर सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। एक डंपर ने बाइक सवार को करीब 15 फीट तक घसीट दिया। इस दौरान राहगीरों ने डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया।सड़क पर पड़े घायल बाइक सवार को प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया गया है।

विजयनगर पुलिस के अनुसार, हादसा रेडिसन चौराहे पर हुआ। बाइक (नंबर MP09XH2256) का चालक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार डंपर (नंबर RJ09GE7176) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर का ड्राइवर गाड़ी रोकने के बजाय बाइक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस दौरान बाइक सवार डंपर के आगे फंस गया और 15 फीट तक घसीटता चला गया।

Share This Article