पकड़ाया तो 10 लाख रुपए का चैक दिया वह भी बाउंस हो गया
उज्जैन।फ्रीगंज में अर्थोपेडिक अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर के साथ उन्हीं के मैनेजर ने 35 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर दी। माधव नगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
टीआई मनीष लोधा ने बताया कि डॉ. कौस्तुभ शिंदे पिता बालचंद निवासी दशहरा मैदान एक्सटेंशन का फ्रीगंज में अर्थोपेडिक अस्पताल है। 2020 में उन्होंने नवीन शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा निवासी रतन एवेन्यू को मैनेजर के पद पर अस्पताल में रखा।
कुछ माह काम करने के बाद नवीन ने फर्जी कागज और बिल बनाकर धोखाधड़ी शुरू की। शंका होने पर डॉ. शिंदे की पत्नी अश्विनी ने हिसाब का मिलान किया तो 35 लाख का घपला पकड़ में आया।
डॉ. शिंदे ने नवीन से रुपए वापस मांगे तो उसने 10 लाख रुपए का चैक डॉक्टर को दिया जिसे उन्होंने बैंक में लगाया तो चैक बाउंस हो गया।
डॉ. शिंदे ने नवीन को नौकरी से निकाल दिया लेकिन उसने रुपए नहीं लौटाये जिस पर माधव नगर पुलिस ने धारा 420 के तहत नवीन के खिलाफ केस दर्ज किया।