तनाव और समस्या के निराकरण पर परिचर्चा

By AV NEWS

अनूठी पहल… युवाओं ने भागीदारी की

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: खंडेलवाल तकनीकी विकास समिति द्वारा तनाव मुक्त जीवन सहित समस्याओं का निराकरण कैसे किया जाए, व्यक्तित्व में निखार कैसे लाए और संस्कारित जीवन का पालन कैसे हो इस तरह के अनेक विषयों को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें खंडेलवाल समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

समिति के संस्थापक अशोक खंडेलवाल ने बताया कि परिचर्चा में तनाव मुक्त जीवन कैसे जिए, जीवन साथी चयन के लिए आपसी मिलाप, युवक-युवतियों का आपसी गेट-टू-गेदर किस प्रकार हो, कॅरियर, विवाह, मेरा जीवन साथी कैसा हो, टेक्नॉलाजी, दैनिक जीवन की जॉब और ऑफिस की समस्याओं पर चर्चा की गई। संचालन प्रवीण गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पिंकी खंडेलवाल, डॉ. स्वाति खंडेलवाल, गरिमा, अमीषा, संस्कार, हर्ष, विक्की, राजेश डंगायच, निर्भय खंडेलवाल, कैलाश रावत, गजेन्द्र खंडेलवाल हातोद वाले, जुगल किशोर खंडेलवाल नलखेड़ा आदि उपस्थित थे।

Share This Article