थाना प्रभारी बोलीं…मेरे कार्यकाल में सबसे अधिक हो रही है कार्यवाही

देवासगेट चौराहा जाम कर रही दो बसें जब्त…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। रेलवे स्टेशन से लेकर चरक अस्पताल तक बसों को रोककर यातायात बाधित करने, सवारी बैठाने उतारने पर कलेक्टर द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. उसके बावजूद यातायात पुलिस की अनदेखी के चलते बस चालक आज भी मनमानी करते हुए नियम का पालन नहीं कर रहे। देवासगेट पुलिस ने देवासगेट चौराहा जाम कर रहे दो बस चालकों को पकड़कर बसें थाने में खड़ी करवाई।
उज्जैन से जावरा की ओर जाने वाली बस के ड्रायवर ने चौराहे पर बस को चालू हालत में खड़ा किया और स्वयं कहीं चला गया। खतरनाक स्थिति में खड़ी बस को प्रभात गश्त कर रहीं थाना प्रभारी राममूर्ति शाक्य ने पकड़ा और थाने में खड़ी करवाई।
इसी तरह गंगा ट्रेवल्स की उज्जैन से धार चलने वाली बस को भी पुलिस ने पकड़कर थाने में खड़ा करवाया। सुश्री शाक्य ने बताया कि दोनों बसें चौराहे पर खतरनाक हालत में खड़ी थीं और यातायात बाधित हो रहा था।
दोनों बसें जब्त कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद से देवासगेट थाना द्वारा यातायात बाधित करने वाले, नियमों का उल्लंघन करने वाले बस चालकों, मैजिक चालकों के खिलाफ सबसे अधिक कार्यवाही की गई है।
यातायात पुलिस नहीं दिखती चौराहे पर
रेलवे स्टेशन से लेकर चरक अस्पताल तक यातायात पुलिस के दो पाइंट पूर्व में लगाये जाते थे। वर्तमान में यातायात पुलिस के जवान किसी भी चौराहे पर नजर नहीं आते। दोपहर में कुछ पुलिसकर्मी चरक अस्पताल के पास वाहन चालकों को रोककर चालानी कार्रवाई आवश्य करते हैं।









