Advertisement

थाने के सामने लोगों ने बना लिया वाहन पार्किंग

निगम की चेतावनी और जुर्माने के बोर्ड की भी परवाह नहीं, पुलिस बेबस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकाल थाने के ठीक सामने लोगों ने वाहन पार्किंग बना लिया है। स्थिति यह है कि थाने तक लोगों का पैदल आवागमन भी मुश्किल हो रहा है और थाने में पदस्थ स्टाफ को स्वयं के वाहन लाने ले जाने में परेशानी होती है लेकिन पुलिस की बेबसी यह कि एक भी वाहन यहां से हटा नहीं पाते।

दर्शनार्थियों के होते हैं अधिकांश वाहन

Advertisement

महाकालेश्वर मंदिर दर्शनों के लिये दो पहिया, चार पहिया वाहनों से आने वाले दर्शनार्थी महाकाल थाने के सामने खुली जगह देखकर अपने वाहन यहीं खड़े कर देते हैं, जबकि इस क्षेत्र में स्थित होटल के संचालकों द्वारा अपने यहां ठहरने वाले लोगों के चार पहिया वाहन भी यहीं खड़े कराये जाते हैं, जबकि उक्त क्षेत्र को पुलिस व नगर निगम द्वारा नो पार्किंग क्षेत्र घोषित किया है।

बोर्ड के सामने ही लगा रहे वाहन

Advertisement

लोगों की जानकारी के लिये नगर निगम द्वारा यहां नो व्हीकल झोन का बोर्ड लगाया गया है जिस पर लिखा है कि यहां वाहन खड़े करने पर 500 रुपये जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी, लेकिन वाहन चालकों पर इस चेतावनी का कोई असर नहीं होता। लोग उसी बोर्ड के सामने वाहन खड़े कर चले जाते हैं।

ऑटो, ई-रिक्शा भी पीछे नहीं

सवारी लेने और छोडऩे के चक्कर में ऑटो और ई-रिक्शा वाले भी थाने के सामने खुली जगह पर अघोषित स्टैंड बनाए हुए हैं। दिनभर यहां 20 से 25 ऑटो व ई-रिक्शा खड़े नजर आते हैं। इससे वाहनों का आवागमन तो दूर पैदल लोगों का चलना भी दूभर हो जाता है।

ट्रैफिक जवान की स्थायी ड्यूटी

चौबीस खंबा मार्ग से महाकाल घाटी की ओर आने वाले तीन रास्ते हैं जो सीधे महाकाल थाने की ओर पहुंचते हैं। चौबीस खंबा मार्ग महाकाल घाटी की ओर दो ट्रैफिक जवानों की स्थायी ड्यूटी रहती है जिनका काम महाकाल घाटी की ओर तीन पहिया, चार पहिया वाहनों के आवागमन को रोकना लेकिन पुलिसकर्मी ड्यूटी भी ईमानदारी से नहीं कर पा रहे हैं।

Related Articles