रायसेन से एक भीषण हादसा सामने आया है जहां रेतसे भरे डंपर और एक कार की आमने-सामने टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना में कार के परखच्चे उड़ते दिखाई दिए। दरअसल यह घटना देर रात की बताई जा रही है जब उज्जैन निवासी कार सवार तीन लोग गंजबासौदा जिला विदिशा से रिश्तेदारी से लौटकर उज्जैन के लिए निकले थे तभी अचानक रायसेन के कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे रेत के डंपर और कार की टक्कर हो जाती है।घटना इतनी दर्दनाक थी कि कार सवार तीनों की मौत हो गई मृतकों में दो पुरुष एक महिला बताई जा रही है.
कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू ने बताया कि बसंत विहार कॉलोनी उज्जैन निवासी राजेंद्र सिंह जौदान(65) अपनी पत्नी विजय जादौन(60) के साथ गजबासौदा में एक गमी कार्यक्रम में बैठने के लिए गए थे। वहां से रात 12.30 उज्जैन के लिए रवाना हुए थे। रायसेन-भोपाल बायपास पर फिल्टर प्लांट के पास उनकी कार एक डंपर से टकरा गई है, जिससे पति- पत्नी के साथ ड्राइवर विवेक झाझरिया पुत्र नरेंद्र झाझरिया 21 साल निवासी झुग्गी नेहरु नगर नागझिरी उज्जैन की भी मौत हो गई है। तीनों का जिला अस्पताल में पोस्ट मार्टम कराया गया है । मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी रात में ही दे दी गई थी। परिजन भी आ गए है ।