चेहरे पर जमे दाग-धब्बे हल्के हों या गहरे, हमारी खूबसूरती को कम कर ही देते हैं। फिर चाहे आप उन्हें मिटाने के लिए एंटी-स्कार्स क्रीम का इस्तेमाल ही क्यों न करें, लेकिन पूरी तरह से दाग साफ नहीं हो पाते हैं। ऐसे में किया भी जाए तो क्या किया जाए! पर आपको ये सोचने की जरूरत नहीं है, क्यों?
चेहरे पर दाग-धब्बे होने के कारण
हमारे चेहरे पर छोटा सा पिंपल या एक्ने ठीक होते-होते दाग छोड़ ही जाते हैं, उन्हें ठीक करने के लिए हम तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम इन दाग-धब्बों को हल्का करने का नुस्खा बताने वाले हैं।
स्कार्स हल्के करने के लिए क्या चाहिए?
मिट्टी के बर्तन का टुकड़ा- 1 इंच
फिटकरी- 1/4 चम्मच
शहद- 10 बूंद
नारियल का तेल- 10 बूंद?
ऐसे तैयार करें नुस्खा
सबसे पहले आप सिल बट्टे में मिट्टी का बर्तन पीसकर पाउडर तैयार कर लें।
अब इस पाउडर को कटोरी में डालें और उसमें फिटकरी पाउडर, शहद और नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर दाग वाले हिस्से पर लगाएं और 5-10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। जब समय पूरा हो जाए तो फेस वॉश कर लें। ऐसा 5-10 दिन कर करें और फिर देखें कैसे आपके चेहरे से दाग-धब्बे हल्के हो जाते हैं।?
चेहरे पर फिटकरी इस्तेमाल करने के लाभ- चेहरे से दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए फिटकरी बहुत ही कारगर साबित होती है।
इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो हमारी त्वचा पर होने वाले एक्ने, पिंपल और उनके स्कार्स को हल्का करने का काम करती है। साथ ही चेहरे पर आ रही झुर्रियों को बढ़ाने से रोकने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।
चेहरे पर शहद लगाने के फायदे- त्वचा को मॉइस्चराइज रखने की बात हो या फिर दाग-धब्बों को हल्का करने की, शहद हमारी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो त्वचा को पोषण देने का काम करते हैं। साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हमारी स्किन से डेड स्किन सेल्स को साफ करने और फाइन लाइंस को हल्का करने का काम करता हैं।