Advertisement

दादा की मौत के 15 दिन बाद पोते ने फांसी लगा ली

उज्जैन। दादा की मौत के 15 दिन बाद पोते ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। जीवन पिता हरिसिंह 26 वर्ष निवासी पीलियाखाल ने घर में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

परिजनों ने बताया कि जीवन भट्टे पर मजदूरी करता था। चक कमेड में रहने वाले दादा मांगीलाल की 15 दिन पहले मृत्यु हुई थी। घर के लोग वहीं गये हुए थे। कार्यक्रम से लौटे परिजनों ने देखा जीवन फांसी पर लटका था जिसकी सूचना पुलिस को दी।

बेटे को बचाने गये पिता को बदमाशों ने चाकू मारे

Advertisement

भेरूगढ थाने के सामने की घटना, दो अन्य भी घायलउज्जैन। भेरूगढ थाने के सामने रहने वाले युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया साथ ही उसकी मां व बेटे को भी पीटा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। रमेश पिता बगदीराम 45 वर्ष निवासी भेरूगढ थाने के सामने के बेटे रवि ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले भेरू से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था।

कल भेरू ने देवजी, राकेश, कालू व एक अन्य रवि के साथ मारपीट कर रहे थे यह देख पिता रमेश बचाने गया तो बदमाशों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। वहीं रमेश की मां सजनबाई और बेटे विजय को भी पीटा। इधर मोहित पिता पूरनमल 22 वर्ष निवासी गदापुलिया के साथ पडोस में रहने वाले राज, जानू और ईश्वर ने मोगरी से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। मोहित ने बताया कि उक्त युवकों से पुराना विवाद चल रहा था।

Advertisement

Related Articles