दिनदहाड़े युवक को लूटने का प्रयास, महिला और साथी पुलिस हिरासत में

By AV NEWS

उज्जैन। देवासगेट थाना अंतर्गत अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर सारंगपुर के युवक को लूटने का प्रयास किया गया। युवक के शोर मचाने पर राहगिरों ने एक महिला, उसके पति व साथी को दबोचकर देवासगेट पुलिस के सुपुर्द किया।

पुलिस ने बताया कि राहुल पिता राजू जाटव 27 वर्ष निवासी किला मोहल्ला सारंगपुर गुरूवार दोपहर पैदल बस स्टेण्ड की ओर जा रहा था तभी उसने अन्नपूर्णा मंदिर के सामने खड़ी महिला से सारंगपुर की बस के बारे में पूछा तो उसने कहा मुझे भी सारंगपुर जाना है और बातों में उलझा लिया तभी यहां दो लोग आये और राहुल की जेब में रखे रुपए छीनने लगे।

राहुल ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गये और उन्होंने महिला सहित दोनों युवकों को पकड़कर देवासगेट पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

महिला के थाने में पहले से रिकार्ड

पुलिस ने बताया कि रोशनी पति शाकीब उर्फ चीना निवासी आगर रोड के थाने में पहले से रिकार्ड हैं। उसके पति शाकीब और साथी मुकेश पिता भागीरथ निवासी भेरूनाला को लूट का प्रयास का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article