Advertisement

दिवाली के दौरान ध्यान रखने वाली सेफ्टी टिप्स

दिवाली रोशनी का त्योहार है। इस त्योहार को सभी लोग अपने परिवार के साथ मिठाई खाते हुए, पटाखे जलाते हुए और पूजा करते हुए मनाते हैं। यह त्योहार घर के साथ ऑफिस और सोसायटी में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार में बच्चे नए कपड़े पहनते है और पटाखे जलाते है। इस त्योहार में हर तरफ दीये और लाइटों की रोशनी होती है, जिससे माहौल काफी अच्छा हो जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दिवाली के दौरान खुद के ख्याल रखने के साथ परिवार के अन्य जनों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी होता है खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों का। कई बार जरा सी लापरवाही कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। ध्यान रखें दिवाली के दौरान खुद के साथ घर के अन्य सदस्यों को भी सुरक्षित माहौल देना है। आइए जानते हैं दिवाली के दौरान ध्यान रखने वाली सेफ्टी टिप्स के बारे में।

दीये
दिवाली के दौरान हर कोई अपने घर में दीये जलाता है। दीये घर को रोशन करने के साथ पूरे घर को जगमगाते भी है। दीये जलाते समय इस बात का विशेष का ख्याल रखें कि आसपास कोई कपड़ा या फर्निचर न हो। जब तक दीया जले, तो उस पर नजर अवश्य रखें।

Advertisement

पटाखे
पटाखे दिवाली का मुख्य हिस्सा होते है। लेकिन ध्यान रखें बच्चों के हाथ में पटाखे न दें। जब भी बच्चे पटाखे जलाएं, तो उसके साथ खड़े रहे। साथ ही पटाखे जलाने वाले स्थान पर पानी की एक बाल्टी भरकर रखें। बच्चों के हाथ में छोटे पटाखे दें।

मास्क
दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए घर के हर सदस्य को मास्क पहनने के लिए दें। इससे पटाखों के धुंए से बचाव होगा और वायु प्रदूषण से भी बचाव होगा। मास्क खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मास्क अच्छी क्वालिटी का हो।

Advertisement

कूड़े मैनेजमेंट
दिवाली के दौरन घर के बाहर कूडे के ढेर लग जाता है और जले हुए पटाखों का कूडा हानिकारक भी हो सकता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए जले हुए पटाखों का ठीक से निस्तारण करें। जले हुए पटाखों को जलने के बाद पानी की बाल्टी में डाल दें। उसके बाद ही उसे कूडेदान में फेंके।

हैंडवॉश
दिवाली के दौरान हैंडवॉश का भी ख्याल रखें। कई बार जल्दबाजी में पटाखे जलाने के बाद हम लोग कुछ खा लेते हैं, जो पाचन-तंत्र को नुकसान पहुंचाने के साथ शरीर को भी हानि पहुंचा सकते हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि हैंडवॉश के बाद हाथों को अच्छे से वॉश करें।

Related Articles