दूसरे दिन भी शहरवासी पानी के लिए हुए परेशान…

कहीं प्रेशर कम तो कहीं पर पीला पानी आया नलों से

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। लगातार दूसरे दिन भी पीने के पानी के लिए लोग परेशान होते रहे। कहीं बहुत कम प्रेशर से पानी आया तो कहीं नलों से पानी आया ही नहीं। वहीं फ्रीगंज क्षेत्र में कई जगह पीला पानी आया। लोग पीने का पानी खरीदकर काम चला रहे हैं। वहीं सार्वजनिक हेंडपंपों पर भी भीड़ लगी रही। शनिवार से डेमेज हुई पाइप लाइन दूसरे दिन भी ठीक नहीं हो सकी थी।

शनिवार दोपहर अंबोदिया से एक किलोमीटर पहले 800 मिलीमीटर व्यास की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण रविवार सुबह फ्रीगंज क्षेत्र में जलप्रदाय नहीं हुआ। पुराने शहर में कम दबाव से पानी आया लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तो पानी पहुंचा ही नहीं। रविवार को पूरे दिन लाइन सुधारने का काम चलता रहा। सोमवार को भी पानी की समस्या बनी रही। पीएचई के कार्यपालन यंत्री के अनुसार पाइप लाइन के नीचे के सीमेंट के पाए डेमेज हो गए हैं। इन्हें दुरस्त कर दिया गया है। एक-दो दिन में लाइन का उपयोग हो सकेगा।

advertisement

Related Articles

close