Advertisement

देश की बड़ी कंपनी बना सकेगी उज्जैन का यूनिटी मॉल, 50 लाख की अर्नेस्ट मनी जमा करना जरूरी

25 सितंबर को खुलेगा टेंडर, 22 तक कंपनियां डाल सकेंगी टेंडर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन मध्यप्रदेश के एकमात्र उज्जैन में बनने वाले यूनिटी मॉल का टेंडर देश की कोई भी बड़ी कंपनी ले सकेगी। इसके लिए उसे 50 लाख रुपए अर्नेस्ट मनी (ईएमडी) जमा करना होगी। इस माह की 25 तारीख को पता चलेगा कौनसी कंपनी इसे बनाएगी। 22 सितंबर तक टेंडर डाले जा सकेंगे।

 

केंद्र सरकार ने यूनिटी मॉल के लिए 284 करोड़ रुपयों की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने इसे बनाने का जिम्मा उज्जैन विकास प्राधिकरण को सौंपा है। यूडीए ने 225.16 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया है, जो 25 सितंबर को खुलेगा। 22 तारीख तक कंपनियां अपने टेंडर फॉर्म जमा कर सकेंगी।

Advertisement

भारत की कोई भी बड़ी कंपनी इसके लिए ऑनलाइन टेंडर डाल सकती है। इस कारण कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा का दौर भी शुरू हो गया है। टेंडर डालने वाली कंपनी को 50 लाख रुपए की अर्नेस्ट मनी जमा करनी होगी। इस शर्त के कारण बड़ी कंपनियां ही इसे लेने के लिए आगे आ सकेंगी।

हर राज्य के लिए एक, 50 दुकानें उज्जैन के लिए रिजर्व

Advertisement

बेसमेंट सहित चार मंजिला प्रस्तावित यूनिटी मॉल में 50 दुकानें उज्जैन के लिए भी रिजर्व रहेंगी ताकि स्थानीय लोग इनको ले सकें। प्रदेश के हर राज्य और प्रत्येक जिले के लिए एक एक दुकान रिजर्व रहेंगी। मल्टीप्लेक्स दूसरी मंजिल पर रहेगा और दो एस्केलेटर सहित चार लिफ्ट भी रहेंगी। इससे लोग आसानी से तीसरी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया टेंडर प्रक्रिया के बाद भूमिपूजन समारोह भी आयोजित करने की तैयारी है।

गुजरात के कंपनियों की नजऱ

यूनिटी मॉल बनाने के लिए गुजरात की बड़ी कंपनियों की नजरें भी लगी हुई हैं। मध्यप्रदेश का पहला और एकमात्र यूनिटी मॉल होने के कारण बड़ी कम्पनियों में खासा उत्साह है। 25 सितंबर को परिदृश्य सामने आएगा, जब टेंडर खोले जाएंगे।

Related Articles